July 18, 2019
IL&FS मामले में ऑडिटर्स और ऑडिट फर्म Deloitte के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
कर्ज के बोझ तले दबी IL&FS केस में कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय को बड़ी कामयाबी मिली है. अब IL&FS केस में ऑडिट फर्म्स डिलॉयट (Deloitte) और बीएसआर एसोसिएट्स को पार्टी बनना होगा. यानि IL&FS के मुख्य केस में NCLT में दोनों ऑडिटर्स के खिलाफ भी सुनवाई होगी. सुनवाई पूरी होने पर ही NCLT ये फैसला लेगा कि रोक लगाया जाए या नहीं. कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय की ओर से दोनों ही ऑडिटर्स पर कंपनीज़ एक्ट के सेक्शन 140 (5) के तहत पांच साल तक ऑडिट के कामकाज पर रोक लगाने की मांग की थी. दोनों ही ऑडिट फर्म्स IL&FS फाइनेंशियल सर्विसेज़ की ऑडिटर थीं.
from Zee News Hindi: Business News https://ift.tt/32xOtNV